मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Drugs Case: इंदौर के बाद शहडोल में धरे गए पांच आरोपी - मध्य्प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम

शहडोल पुलिस ने नशीली दवाइयां और इंजेक्शन के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों पर मध्य्प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम की धारा के तहतह मामला दर्ज किया गया है.

Additional SP Mukesh Kumar Vaish
एडिशनल एसपी मुकेश कुमार वैश्य

By

Published : Jan 30, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 3:41 PM IST

शहडोल। एक ओर इंदौर में एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसमें पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. तो वहीं दूसरी ओर शहडोल में पिछले कुछ समय से पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में शहडोल पुलिस ने नशीली दवाइयां और इंजेक्शन के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नशा के खिलाफ एक्शन

नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस ने एक बार फिर से एक्शन मोड़ में है और इस बार शहडोल जिले के कोतवाली थाना में हुई कार्रवाई में पांच आरोपियों को नशीली दवाइयों, इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल एसपी मुकेश कुमार वैश्य के मुताबिक कोतवाली में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. इनके पास से नशीले इंजेक्शन और दवाइयों को जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि इन सभी आरोपियों पर मध्य्प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13, अपराध नंबर 86/21 मादक पदार्थ अधिनियम की धारा लगाई गई है. पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से लगभग 330 नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किये गए हैं.

नशे के मामले में पकड़े गए गए पांच आरोपी-एएसपी

गौरतलब कि शहडोल जिले में पुलिस लगभग पिछले एक साल से नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और गांजा जैसे मादक पदार्थों की धरपकड़ तो तेजी के साथ कर ही रही है. इसके साथ ही नशीले टेबलेट इंजेक्शन जैसे मादक पदार्थों की भी धरपकड़ तेजी के साथ कर रही है. एक तरह से कहा जाए तो शहडोल पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है, क्योंकि पिछले कुछ समय से शहडोल जिले में भी युवा लगातार नशे की ओर आर्कषित हो रहे थे, जिसके बाद शहडोल पुलिस ने यह अभियान छेड़ा है और उसमें पुलिस को कामयाबी भी मिली है. एएसपी ने बताया है कि शहडोल में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे.

Last Updated : Jan 30, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details