मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से एक साथ 102 लोगों ने जीती जंग, मिले 83 नए संक्रमित मरीज - शहडोल जिले में कोरोना का संक्रमण

शहडोल में पहली बार ऐसा हुआ है, जिले में कोरोना से एक साथ 102 लोगों ने जंग जीत ली है. वहीं 83 नए मरीज भी मिले हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है.

crowd in market
बाजार में भीड़

By

Published : Sep 24, 2020, 12:01 PM IST

शहडोल। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार उसी तरह बनी हुई है. एक बार फिर से बीते बुधवार को शहडोल जिले में 83 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए, लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह रही कि जिले में पहली बार एक साथ 102 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौटे हैं.

शहडोल जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन इस बीच जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही दिन में एक साथ कई सारे मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं. बीते बुधवार को शहडोल जिले में 102 लोगों ने कोरोना से जंग जीती तो वहीं बुधवार को मिलने वाले पॉजिटिव केस संख्या 83 रही, इतना ही नहीं 21 लोगों की अब तक कोरोना की वजह से मौत भी जिले में हो चुकी है. बीते बुधवार को दो लोगों की फिर मौत हुई, स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बीते बुधवार को दो लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है.

इसके साथ ही जिले में अब तक 19,740 कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 1,724 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 1,064 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, तो वहीं 639 लोगों का इलाज अभी जारी है. हालांकि 21 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हो चुकी है. गौरतलब है कि शहडोल जिले में कोरोना मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने की संख्या में कमी नहीं आ रही है. यह जिले के लिए चिंता की बात है क्योंकि जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इसमें कमी नहीं आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details