शहडोल। जिले में इन दिनों क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है, जहां एमपीसीए के अंडर-18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे है. इसे एमपीसीए आयोजित कर रहा है, जिसके तहत शहडोल के महात्मा गांधी क्रिकेट स्टेडियम में शहडोल और इंदौर के बीच मुकाबला जारी है. इस ट्रॉफी में 4 दिवसीय मुकाबले खेले जाते हैं, जिसमें शहडोल और इंदौर के बीच आज मैच का पहला दिन था.
हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी की शुरूआत, शहडोल और इंदौर के बीच हुआ पहला मैच - मैच
शहडोल में अंडर-18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में शहडोल और इंदौर के बीच मुकाबला जारी है, जहां इस चार दिवसीय मैच का आज पहला दिन था.
हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में शहडोल और इंदौर के बीच पहला मैच
18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में शहडोल और इंदौर के बीच मुकाबला जारी है, जहां इस चार दिवसीय मैच का आज पहला दिन था. इसमें इंदौर की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. संभागीय क्रिकेट संघ शहड़ोल के सचिव अजय द्विवेदी के मुताबिक ये ट्रॉफी एमपीसीए आयोजित कर रही है, जिसके तहत अंडर 18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी खेला जा रहा, जिसके शहड़ोल में भी दो मैच खेले जाने हैं.