शहडोल। छिरहिटी ग्राम पंचायत नर्सरी में आज दिन में अचानक आग लग गई. इस अग्निकांड में नर्सरी में बड़ी संख्या में पेड़ जलकर खाक हो गए. आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चल सका है.
नर्सरी में अचानक लगी आग, पेड़ जलकर खाक - शहडोल की खबर
छिरहिटी ग्राम पंचायत के नर्सरी में अचानक आग लग गई.
नर्सरी में अचानक लगी आग
आगजनी की ये घटना नई नहीं है. इससे पहले भी पास के ही जंगल में आग लगी थी. अब एक बार फिर नर्सरी में आग लगी और लपटों ने पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया.