शहडोल। शहडोल जिले के गोहपारू थाना अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां एक कच्चे मकान में आग लग गई. इसकी वजह से एक तीन साल के एक मासूम की मौत हो गई. परिवार में मातम पसरा है. मासूम की दो बहनों ने आग की लपटों के बीच से किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई.
बच्चों ने पत्तों में लगाई थी आग:थाना क्षेत्र के ग्राम बेलिया निवासी हेमराज चर्मकार अपनी माँ और अपनी दो बच्ची और एक 3 साल के बच्चे विकास चर्मकार को लेकर खेत चला गया. वहां हेमराज अपमी मां के साथ महुआ की बिनाई में लग गया. इस दौरान विकास अपनी दो बड़ी बहनों के साथ खेत में खेल रहा था. इसी दौरान खेत में पड़े पत्तो में बच्चों ने खेल-खेल में आग लगा दी. बच्चे खेत मे बने कच्चे मकान में खेल रहे थे. हवा के बहाव से पत्ते में लगी आग कच्चे मकान तक जा पहुंची. मकान में आग लगी देख विकास की दोनों बहनें किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकलीं. इस दौरान लकड़ी में पैर फंस जाने के कारण तीन साल का मासूम विकास बाहर नहीं निकल सका. इससे आग के चपेट में आने से जिंदा जल गया. जब तक बच्चियां इस पूरी घटना को अपने परिजनों को बता पातीं, तब तक मासूम विकास आग की लपेट में आ गया. उसकी मौत हो चुकी थी.