मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आग में जली अन्नदाता की मेहनत, कई क्विंटल धान जलकर राख - हर्रा टोला

शहडोल जिले के ग्राम हर्रा टोला में देर रात खेत में रखी धान के रद्दे पर आग लग गई. जिसमें कई किसानों की पकी धान की फसल जलकर खाक हो गई.

fire-in-ripe-paddy-crop-in-shahdol
पकी धान की फसल में लगी आग

By

Published : Nov 16, 2020, 12:39 PM IST

शहडोल।जिले में इन दिनों खरीफ के सीजन की खेती आखिरी चरण में है और फसलों की कटाई जारी है. ऐसे में सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम हर्रा टोला में देर रात खलिहान में रखे धान में किसी ने आग लगा दी, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग किसने लगाई फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है.

पकी धान की फसल में लगी आग

जिले में धान की कुछ फसल खेतों में पककर तैयार खड़ी है, तो वहीं कुछ फसल खलिहान में रखी गई है. कहीं कटाई चल रही है तो कहीं गहाई चल रही है.


वहीं ग्राम हर्रा टोला के एक खलिहान में रखी धान की पकी फसल में किसी ने आग लगा दी. जिससे कई क्विंटल धान गहाई के बाद निकलने की संभावाना थी, क्योंकि फसल अच्छी थी. धान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि इसके लिए खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी जलकर खाक हो चुका है. बताया जा रहा है कि ये आग किसान बैगा के खलिहान में लगी है, जहां कई किसानों के भी धान रखे हुए थे. इसमें लाखों के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details