शहडोल। पूरे प्रदेश के साथ ही शहडोल जिले में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. आलम ये है कि हर दिन जिले में 100 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. जिस तरह से हर दिन कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. उसके बाद तो अब कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं भी डगमगाने लगी है. कोरोना की वजह से हो रही मौतों से लोगों में एक अलग ही भयावह स्थिति बन गई है. जिसका असर अब जिला मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना आने के बाद पहली बार ग्रामीण अब अपने गांवों में भी मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर काफी गंभीर हो चुके हैं.
- मास्क को लेकर गंभीर ग्रामीण
इन तस्वीरों को देखिये, बड़े हों, बच्चे हों, युवा हों, या महिला बिना मास्क आपको कोई नजर नहीं आएगा. वजह ये है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की वजह से लोग काफी दहशत में हैं. इसीलिए इस आदिवासी बाहुल्य जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर ग्रामीण भी काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. जिला मुख्यालय के आस-पास के गांव में तो यह नजारा अमूमन देखने को मिल ही जाता है. इसीलिए तो ग्रामीण जब भी अपने घरों से निकलते हैं तो मास्क लगाकर निकलते हैं. उनसे जब ईटीवी भारत ने जाना कि आखिर अब मास्क क्यों लगाया है, तो उनका कहना था कि कोरोना से अब डर लगता है, स्थिति गंभीर है.
- कोरोना से डर लगता है, साहब
आखिर अचानक ही कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण मास्क लगाकर घरों से बाहर क्यों निकलने लग गए? गांव में पहले यह स्थिति देखने को नहीं मिलती थी. गांव में लोग बिना किसी गाइडलाइन का पालन करते हुए घूमा करते थे. लेकिन इन दिनों कोरोना के कहर को देखते हुए अब गांव में भी लोग बाहर निकलते हैं, तो मास्क लगाकर निकलते हैं. कोरोना से बचाव के लिए जो भी उपाय हैं उसे लोगों से सुनते समझते और देखते रहते हैं. उनसे जब ईटीवी भारत ने जाना कि आखिर उन्होंने अचानक ये बदलाव अपने जीवन में क्यों किया? तो उनका कहना है कि अब कोरोना से डर लगता है, पहले कोरोना का संक्रमण गांव में इतना नहीं था. लेकिन अब गांव वालों को भी यह कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है. इतना ही नहीं कोरोना की वजह से हो रही मौत और हर दिन आ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अब ग्रामीण भी काफी दहशत में हैं. कहीं उन्हें भी कोरोना न हो जाए, इसीलिए जो भी इससे बचाव के उपाय हैं ग्रामीण उसे अपनाते नजर आ रहे हैं.
ग्वालियर: कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए सामने आए धर्मगुरू
- ऐसा तो कभी नहीं देखा
कुछ उम्रदराज ग्रामीणों ने तो कहा कि उनकी उम्र हो गई है, लेकिन इस तरह की भयंकर स्थिति उन्होंने कभी नहीं देखी. इस तरह का डर लोगों में उन्होंने कभी नहीं देखा. लोगों का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना की वजह से ग्रामीणों में इतनी दहशत आई है. लोग मास्क के साथ ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
- बिना जरूरी काम शहर नहीं जाते ग्रामीण