शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री में पिता-पुत्र की हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते बाप-बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. घटना की खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुरानी रंजिश के चलते पिता-पुत्र की निर्मम हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला - crime news
शहडोल में पुरानी रंजिश के चलते बाप-बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. घटना की खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपियों ने सूरज यादव और सुशील यादव को मौत के घाट उतार दिया है. दोनों की हत्या की घटना को अंजाम देर रात दिया गया. जिसमें दोनों के हाथ बंधे हुए थे. घटना के बाद इलाके में सन्नाटा छा गया है. पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जैसे ही पुलिस को दी तुरंत ही सोहागपुर थाने की पुलिस एसपी, डीआईजी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मृतकों की बॉडी उनके घर से करीब एक किलोमीटर दूर पाई गई है.
एसपी ने बताया कि ग्राम हर्री में ये घटना हुई है, वहां हमारी एफएसएल की टीम और टेक्निकल टीम पहुंच चुकी है और घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. एसपी के अनुसार हत्या के पीछे रंजिश को माना जा रहा है. एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि विवेचना कर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रहे हैं. ताकि हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.