मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में भीगते हुए शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे परिजन, मांगा इंसाफ - कलेक्ट्रेट शहडोल

शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया, जब कुछ लोग एक शव को लेकर बारिश में भीगते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए इंसाफ मांगने पहुंचे.

शव के साथ परिजन

By

Published : Jul 6, 2019, 6:42 PM IST

शहडोल। जिले में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है और बारिश के बीच शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया, जब कुछ लोग एक शव को लेकर बारिश में भीगते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए इंसाफ मांगने पहुंच गये, जिसके बाद हंगामा हो गया, जिसे देख तुरंत ही वहां अधिकारी मामले को शांत कराने पहुंच गए.

बारिश में भीगते हुए शव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे परिजन
जानिए पूरी घटना
घटना सिंहपुर थाने के करुआताल गांव की है, जहां सुंदरलाल नाम के एक किसान की 3 जुलाई को खेत में करंट लगने से मौत हो गयी थी, मृतक सुंदरलाल के बेटे अमर सिंह ने बताया कि उनके खेत में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर का तार टूटा हुआ था, जिसकी सूचना उन्होंने विद्युत विभाग को कई बार दी, लेकिन कोई भी सुधारने नहीं पहुंचा. एक दिन मृतक अपने खेत गया था, तभी उसे करंट लग गया और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मौत से दुखी और गुस्साए परिजन शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ऐसे सुलझा मामला
जैसे ही कलेक्ट्रेट में हंगामा होना शुरू हुआ, तुरंत ही एसडीएम सुरेश अग्रवाल और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने मामले को शांत कराया और जांच के आदेश दिए. एसडीएम ने कहा मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं और शाम तक रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details