मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान, फसल हो रही बर्बाद

बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से परेशान किसानों को इस साल फसलों पर मुनाफा नहीं मिल रहा है, जिससे वे बेहद परेशान हैं. बर्बाद फसलों का जायजा लेने के लिए भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं आ रहे है.

Farmers crops damaged
बेमौसम बारिश से किसान परेशान

By

Published : Mar 11, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 10:09 PM IST

शहडोल। जिले में इस बार बेमौसम बारिश का दौर जारी है. बारिश ही नहीं जमकर हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है, जिससे वे बेहद परेशान हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें हर बार राजनीति का केंद्र बनाया जाता है. प्राकृतिक आपदा से जूझने के बाद भी अब तक कोई भी प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा है.

बेमौसम बारिश से किसान परेशान

प्रदेश में इन दिनों सियासत गर्म है. सरकार बचाने से लेकर गिराने तक राजनीति हो रही है, लेकिन किसानों के खराब फसलों को देखने के लिए कोई नहीं पहुंच रहा है, लेकिन ओलावृष्टि के बाद से ही ईटीवी भारत लगातार किसानों के पास जाकर उनके दर्द को आपके सामने ला रहा है. ऐसे ही एक किसान के खेत में पहुंचा ईटीवी भारत, जहां किसान शीतेश जीवन पटेल एक दो एकड़ नहीं बल्कि 25 से 26 एकड़ में सिर्फ अलग-अलग सब्जियों की खेती करता है. लेकिन इस साल शीतेश को मुनाफा नहीं हुआ. मौसम की मार इनके फसलों पर भी हुई.

किसान शीतेश जीवन पटेल का कहना है कि अभी 12 से 13 एकड़ में कलिंदर की खेती हुई थी. बीज के लिए 35 से 36 हजार रुपए किलो मिला था, लेकिन लगातार हुई ओलावृष्टि ने पूरे फसल को खराब कर दिया. इसके अलावा टमाटर भी बर्बाद हो गए. दूसरी बार भी कलिंदर लगाए गए थे, पर मौसम की मार का असर फसलों पर दिखा. उनका कहना है कि 17 से 18 लाख का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details