शहडोल। जिले में बीते शुक्रवार को अचानक ही मौसम बदल गया. आसमान में घने बादल छा गए और सुबह से ही जो बादल छाए हुए थे, वह दिन भर छाए रहे. लिहाजा दिनभर बारिश की संभावना नजर आती रही. किसान चिंतित थे तो वहीं मौसम में ठंडक बनी हुई थी. लेकिन सुबह होते ही एक बार फिर से मौसम बदल गया. शनिवार को धूप खिली हुई है. ऐसे में आखिर अगले 5 दिन का मौसम रिपोर्ट क्या कहता है.
जानिए अगले 5 दिन की मौसम रिपोर्ट
जिस तरह से शुक्रवार के दिन अचानक मौसम बदल गया. आसमान में घने बादल छा गए और बारिश की संभावना प्रबल दिखने लग गई. मौसम में ठंडक थी, दिनभर ठंडक बनी रही और रात में अचानक ही मौसम साफ हो गया. सुबह से बादल पूरी तरह से छंट गए. जिस तरह से तेज ठंड पड़ रही है, उसने जनजीवन को प्रभावित किया है. साथ ही किसानों को भी इस बात की चिंता सता रही है, कहीं बारिश तो नहीं होगी. क्योंकि शहडोल जिले में अधिकतर किसान धान की फसल की बुवाई करते हैं. जिले में सबसे ज्यादा रकबे में धान की फसल की खेती होती है और मौजूदा समय में ज्यादातर किसान धान के फसल की कटाई और गहाई कर रहे हैं. ऐसे में अगर बारिश हुई तो खलिहान में रखी फसल भीगने का खतरा है.