शहडोल। कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. ये वो लोग हैं जो काम के लिए अपना घर छोड़कर महानगरों की ओर पलायन कर गए थे और अब इस संकट की घड़ी में अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में सरकार के लिए भी ये बड़ी चुनौती साबित हो रही है कि मजदूरों को कैसे रोजगार मुहैया कराया. शहरों से लौटे मजदूरों के पास न खाना है, ना पैसे और न ही रोजगार. ऐसे में सरकार के लिए मजदूरों को रोजगार देना एक बड़ी चुनौती बनकर उभर रही है. लेकिन संकट के समय में एक बार फिर से किसान, सरकार की बड़ी मुश्किल का समाधान बनता दिख रहा है.
किसान अनिल साहू ने कहा कि खेतों में इस समय खाद डालने का काम शुरु हो गया है. इस काम के लिए आसपास के किसान प्रवासी मजदूरों को खेत में खाद डालने के लिए रोजगार दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे बारिश शुरु होगी वैसे ही किसानों को मजदूरों की खेत में जरुरत होगी.
किसान बनेगा संकट मोचक
किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जब कोरोना आया, लॉकडाउन हुआ तो लोग सबसे पहले अनाज की व्यवस्था में जुटे. उस दौर में भी किसान ही काम आया. किसान सब्जी, दूध, अनाज उपलब्ध करा रहे हैं. खरीफ की फसल की तैयारी शुरू हो चुकी है. शहडोल में खरीफ की खेती बहुत ही बड़ी मात्रा में होती है. ऐसे में किसान खेतों में मजदूरों को काम देकर उन्हें रोजगार मुहैया करा रहे हैं.