शहडोल। जिले में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. पिछले दो दिन से जो आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे. आज सुबह से ही घने बादलों के चलते सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं. जिले के कई ग्रामों में कहीं-कहीं बारिश की हल्की फुल्की बूंदे भी गिरी हैं. जिससे ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.
शहडोल में बदला मौसम, हल्की बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट - किसानों की बढ़ी चिंता
शहडोल जिले में पिछले दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए थे. जहां आज जिले के कई ग्रामों में हल्की बारिश हुई. वहीं इस बदलते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
मौसम ने बदली करवट
इस बदले हुए मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में खरीफ सीजन में धान की फसल की खेती सबसे ज्यादा बड़े रकबे में की जाती है. मौजूदा समय में जिले में लगातार धान की कटाई और गहाई का काम चल रहा है. यदि बारिश होती है तो किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा. जिसको लेकर किसान चिंतित हैं. बदलते मौसम के साथ ही किसानों की भी चिंता बढ़ गई है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश और बादलों के छाए रहने की संभावना जताई थी.
Last Updated : Nov 21, 2020, 10:40 AM IST