शहडोल(Shahdol)। शहडोल जिले में वैसे तो पिछले तीन-चार दिन से मौसम ने करवट बदली है.आसमान में घने बादल छाए रहते थे. कहीं- कहीं रिमझिम बरसात भी हो जाती थी. लेकिन जिस बारिश का इंतजार किसानों को था वह बारिश नहीं हो रही थी और आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और शुक्रवार को दोपहर बाद ही मौसम ने करवट बदली और बारिश की शुरुआत हुई. जिसके बाद जिले में भारी बारिश हुई और अभी भी जिले में झमाझम बरसात हो रही है जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
झमाझम बरसात
शहडोल जिले में आज दोपहर बाद से ही जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है वह लगातार जारी है और जिले में झमाझम बरसात हो रही है. काफी दिनों के बाद तेज बारिश हो रही है. इस तरह की बारिश का लंबे समय से लोगों को इंतजार था क्योंकि बारिश ना होने से जहां उमस और गर्मी से लोग परेशान थे. तो वहीं किसानों को अपनी फसल के लिए अच्छी बारिश का इंतजार था.
मान गए रूठे बदरा! झूम के बरसे 'मेघा' तो खुशियों से झूम उठे अन्नदाता
लंबे इंतजार के बाज शहडोल जिले में शुक्रवार दोपहर अच्छी बारिश हुई.इस बारिश से धान की खेती के लिए इंतजार कर रहे किसानों के चहरे खिल उठे . किसानों को उम्मीद है आगे भी ऐसी ही बारिश हो ताकि धान की खेती अच्छे से की जा सके. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक आगे भी अच्छी बारिश की उम्मीद है.
इस वजह से Sex Education है जरुरी !
किसानों के लिए खुशियों की बरसात
झमाझम बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं क्योंकि बारिश का लंबे समय से किसानों को इंतजार था. वजह थी कि किसान शहडोल जिले में धान की फसल की सबसे ज्यादा रकबे में खेती होती है और इस समय किसानों की नर्सरी सूखने के कगार पर थी .इतना ही नहीं धान की रोपाई के लिए किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार था. जिससे खेतों में पानी लग जाए और किसान अपने नर्सरी को ट्रांसप्लांट कर सकें. क्योंकि नर्सरी ज्यादा दिन की हो जाने से किसानों के उत्पादन पर असर पड़ता जिसके चलते किसान काफी चिंतित थे. लेकिन अब इस बारिश के बाद किसानों के चेहरे एक बार फिर से खिल उठे हैं. हालांकि किसानों का कहना है कि अभी तो शुरुआत है अच्छी खेती के लिए लगातार बारिश की जरूरत है. किसानों को उम्मीद है कि यह बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा और इंद्रदेव अब उन पर एक बार फिर से मेहरबान रहेंगे.
मौसम विभाग ने बारिश की जताई थी संभावना
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक पहले ही जिले में बारिश की संभावना जताई गई थी और अच्छी बारिश हो रही है और अभी आगे भी बारिश की संभावना जताई गई है उम्मीद है कि जिले में अच्छी बारिश होगी.