शहडोल। शहडोल जिला चिकित्सालय अपनी लापरवाही के कारण आए दिन सुर्खियों में रहता है. अभी कुछ दिन पहले ही 6 नवजात बच्चों की मौत का मामला यहां गरमाया था, जिसके बाद कई मंत्रियों ने यहां का दौरा भी किया था. वहीं अब गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाईयां देने का मामला सामने आया है.
जिला अस्पताल में भारी लापरवाही, मरीजों को दी गई एक्सपायरी डेट की दवाईयां - Negligence in District Hospital
शहडोल जिला चिकित्सालय में ICU में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाईयां बांटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
मरीजों को दी गई एक्सपायरी डेट की दवाईयां
मरीजों के परिजनों ने एक्सपायरी डेट की दवा बांटने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मामले को शांत कराने के लिए अस्पताल पहुंची, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
Last Updated : Feb 7, 2020, 1:55 PM IST