मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive: कांग्रेस नेता अरुण यादव से खास बातचीत, PCC चीफ की दावेदारी पर दिया ये जवाब - arun yadav news

एमपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. पीसीसी चीफ के चुनाव, किसानों की कर्जमाफी समेत तमाम मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब बेबाकी से दिए हैं.

Special conversation with arun Yadav
अरुण यादव से खास बातचीत

By

Published : Dec 6, 2019, 8:17 PM IST

शहडोल। एक निजी कार्यक्रम में शहडोल पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ईटीवी भारत से खासबातचीत की है. सिंधिया की नाराजगी और पीसीसीचीफ को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने बेबाकी जवाब दिए हैं. इसके अलावा कमलनाथ सरकार के कामकाज और संगठन पर भी उन्होंने चर्चा की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए खुद की दावेदारी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये फैसला पार्टी को करना है, यादव ने कहा कि आलाकमान जो भी तय करेंगे उसे मैं स्वीकार करूंगा.

अरुण यादव से खास बातचीत

सवाल- आपकी सरकार का अब तक कार्यकाल कैसा रहा ?
जवाब- एक साल पहले देश की जनता ने हमें बहुमत और समर्थन दिया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है. चुनाव के दौरान जो वादे वचन पत्र में किए गए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है.

सवाल- अगले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आप हैं ?
जवाब- अगला अध्यक्ष कौन बनेगा ये पार्टी आलाकमान को तय करना है. मुझे जब मौका मिला था, तब कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की थी. जिसके बाद एमपी में हमारी सरकार बन सकी. इसका सारा श्रेय मैं अपने कार्यकर्ताओं को देना चाहता हूं. अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा ये सोनिया जी तय करेंगी.

सवाल- एक साल में सभी वचन पूरे हो गए ?
जवाब- ये बेहद खुशी की बात है कि, जो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वचन दिए थे उन्हें 70 फीसदी पूरा कर लिया गया है. अलगे साल में बाकी वचनों को भी पूरा कर लिया जाएगा.

सवाल- मुआवजे को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं ?
जवाब- राज्य में इस बार अतिवृष्टि से फसल बर्बाद हुई, जिसके बाद केंद्र सरकार से हमने 6 हजार करोड़ रुपये मुआवजा मांगा था, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि जिन किसानों के हितों की बात पीएम मोदी करते हैं, उन किसानों को सिर्फ 6 सौ करोड़ रुपए मुहैया कराए गए. केंद्र की योजनाओं में भी मध्यप्रदेश के लिए भारी कटौती की जा रही है.

कर्जमाफी पूरी क्यों नहीं हुई ?
जवाब- जहां तक कर्जमाफी की बात है, तो हमने कहा कि सरकार में आते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे, हमें खुशी है कि लगभग 7 से 8 लाख किसानों का कर्ज माफ हो चुका है. फिलहाल कर्जमाफी की प्रक्रिया जारी है. अगले 6 माह के भीतर सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

सवाल- ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी क्यों ?
जवाब- ये सब मीडिया की चर्चाएं हैं, सिंधिया जी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका नेतृत्व मध्यप्रदेश को प्राप्त है. हम सब लोग मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. वो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और हमेशा रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details