शहडोल।एमपी में सूरज के तेवर तीखे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में अब आसमान से आग बरस रही है. वहीं भीषण गर्मी की वजह से लगातार आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. शहडोल में आए दिन हो रही आग लगने की घटनाओं से भारी तबाही मच रही है. रविवार को जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के कनाडी खुर्द गांव में विद्युत सब स्टेशन के पास स्थित यूकेलिप्टस प्लांटेशन में भीषण आग लग गई.
कई पेड़ जलकर हुए खाक:इन दिनों गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है. तापमान काफी ज्यादा बढ़ रहा है, जिसके बाद गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. जंगल में सूखे पत्तों में इस गर्मी की वजह से आग ज्यादा तेजी से पकड़ रही है, और इसी की वजह से आसपास के इलाके में भी आग लग जा रही है.