मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023 : शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा सीट के अमरहा गांव के हाट बाजार में ETV भारत के साथ देखें चुनावी माहौल - ETV भारत के साथ देखें चुनावी माहौल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं. सभी पार्टियां चुनावी बिसात बिछा रही हैं. प्रचार प्रसार का दौर जोरों से चल रहा है. शहडोल जिले में चुनाव को लेकर क्या माहौल है, जनता का मूड क्या है. ये जानने के लिए ETV भारत की टीम पहुंची जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के अमरहा गांव के बाजार में और जाना पब्लिक की क्या है राय, क्या हैं मुद्दे.

MP Chunav 2023
जयसिंहनगर विधानसभा सीट के अमरहा गांव हाट बाजार में ETV भारत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 11:10 AM IST

जयसिंहनगर विधानसभा सीट के अमरहा गांव हाट बाजार में ETV भारत

शहडोल।शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है. जिले में तीन विधानसभा सीट आती हैं. तीनों ही विधानसभा सीट आदिवासी आरक्षित हैं. जिसमें जयसिंहनगर, ब्यौहारी और जैतपुर विधानसभा सीट आती हैं. तीनों ही सीटों पर इस बार घमासान काफी रोमांचक है. वैसे तो वर्तमान में इन तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है लेकिन इस आदिवासी जिले में हर बार चुनावी संग्राम भी कुछ अलग अंदाज में होता है. इस बार कांटे का मुकाबला दिख रहा है.

ग्रामीणों का अलग-अलग अंदाज :शहडोल जिला ग्रामीण प्रधान जिला है और यहां पर गांव के लोगों का इस चुनावी संग्राम को लेकर क्या कहना है. ये जानने के लिए शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के अमरहा गांव के ही ग्रामीण बाजार में चुनावी माहौल देखते हैं. जहां पर कई गांव के लोग पहुंचते हैं. यहां कई जगह से व्यापारी पहुंचते हैं. इस दौरान ग्रामीणों से जाना कि विकास के दावे कितने सच हैं और कितने झूठे हैं. बदलाव को लेकर जनता की क्या राय है, साथ ही लाडली बहना का कितना असर है, लाडली बहना को लेकर महिलाओं का क्या कहना है.

Also Read:

बीजेपी व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर :ये भी जाना कि प्रत्याशियों को लेकर लोगों की क्या है राय. इसे जानने के लिए हमने हर वर्ग के लोगों से बात की. लोगों ने भी सवालों के काफी रोचक जवाब दिए. किसी ने खुलकर बात की तो किसी ने घुमा फिरा कर बात को टाल दिया तो किसी ने अभी तय ही नहीं किया कि क्या करना है. किसी को अभी पता ही नहीं है कि प्रत्याशी कौन है तो किसी का कहना है कि अब तक उनसे प्रत्याशी ही नहीं मिले. कहीं पर लाडली बहना का असर है, तो कहीं पर विकास की लहर है, तो कहीं बदलाव की बयार है. कुल मिलाकर इस बार शहडोल जिले में के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details