शहडोल।धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में मतदान हो रहा है. जहां मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह और जागरूकता देखने को मिल रही है. मतदान को लेकर लोगों में किस तरह से उत्साह है, इसका एक अच्छा उदाहरण तब देखने को मिला जब दुबई से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिर्फ वोटिंग करने के लिये पहुंचा.
पहली बार किया मतदान :धनपुरी के रहने वाले वसीम अहमद जिनकी उम्र 40 साल के लगभग है, वह दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं. पिछले 9 साल से वहां नौकरी कर रहे हैं और आज धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में मतदान हो रहे हैं तो यहां पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हुए हैं. वसीम ने धनपुरी के वार्ड नंबर 17 में अपना बहुमूल्य मत दिया बता. बता दें कि वसीम अहमद धनपुरी में ही पढ़े- लिखे हैं और फिर उसके बाद मुंबई में नौकरी करने गए.