मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: रोजगार मेले का आयोजन, 5 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र - आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश

शहडोल के पॉलिटेक्निक कॉलेज में युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया. जिसमें मंत्री ने 5 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया.

Employment fair
रोजगार मेला

By

Published : Jan 20, 2021, 10:51 PM IST

शहडोल। जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया. रोजगार मेले का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने किया. साथ ही मीना सिंह ने रोजगार मेला स्थल पर रोजगार मुहैया कराने आई कंपनियों से भी बात की और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

मंत्री ने इन 5 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

आदिम जाति कल्याण मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा सकें. रोजगार मेले में आए हुए सभी युवाओं को उन्होंने कहा कि सभी युवा आगे बढ़े हमारा प्रदेश और जिला उनके साथ हैं, लगातार प्रयास करने पर ही सफलता अर्जित होती है. इस मौके पर प्रतीक स्वरूप 5 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details