मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में महुआ बीनने गए पति-पत्नी को हाथियों के झुंड ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत - वन विभाग की टीम शहडोल के जंगल में

शहडोल जिले के जयसिंहनगर के वन परिक्षेत्र चितरांव एक दर्दनाक घटना हो गई. यहां हाथियों के झुंड ने पति-पत्नी को कुचल दिया है. उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. (Elephant killed a couple)

Elephant killed a couple
पति-पत्नी को हाथियों के झुंड ने कुचला

By

Published : Apr 5, 2022, 4:05 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले के जयसिंह नगर अंतर्गत उत्तर वन मंल वन परिक्षेत्र अमझोर के शारदपुर व चितराँव गांव में नौ हाथियों का झुंड पिछले दो दिन से विचरण कर रहा है. मंगलवार सुबह हाथियों के इस झुंड ने चितराँव गांव के ग्रामीण पति-पत्नी को कुचल दिया. दोनों महुआ बीनने के लिए गए थे. उन्हें हाथियों के झुंड ने अपना शिकार बना लिया. मोतीलाल बसोर और और पत्नी मोलिया बाई की मौके पर ही मौत हो गई है.

दो दिन से डेरा डाले हैं हाथी :बता दें कि शहडोल जिले में पिछले दो दिन से इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड पहुंचा हुआ है. बताया जा रहा है कि करीब 9 हाथियों का झुंड है. मंगलवार सुबह गांव में हाथी अचानक घुस आए. हाथियों ने फसलों को भी बर्बाद कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है. साथ ही घटना को लेकर रोष भी है. घटना के बाद पुलिस वन अमला मौके पर मौजूद है. पिछले 2 दिन से मुनादी भी कराई जा रही है. साथ ही लोगों को जंगलों की ओर ना जाने के लिए भी कहा जा रहा है.

झोपड़ी में लगी आग से सो रही दो बच्चियों की जलकर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ से आए हैं हाथी :इस घटना के बाद आस पास के इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. वन विभाग और पुलिस का अमला हाथियों पर नजर रखे हुए है. वन परिक्षेत्र अमझोर, जयसिंहनगर और सीधी एवं जयसिंह नगर थाना प्रभारी अपने बल के साथ जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करा रहे हैं और जंगल की तरफ ना जाने की समझाइश दी जा रही है. मुख्य वन संरक्षक केपी वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की तरफ से हाथियों का दल अनूपपुर होते हुए शहडोल के जंगलों में पहुंचा है. यह हाथियों का नया दल है. दल में दो बच्चे भी शामिल हैं, इसलिए हाथी अधिक संवेदनशील दिख रहे हैं. (Elephent killed a couple)

ABOUT THE AUTHOR

...view details