शहडोल।शहडोल जिले के जयसिंह नगर अंतर्गत उत्तर वन मंल वन परिक्षेत्र अमझोर के शारदपुर व चितराँव गांव में नौ हाथियों का झुंड पिछले दो दिन से विचरण कर रहा है. मंगलवार सुबह हाथियों के इस झुंड ने चितराँव गांव के ग्रामीण पति-पत्नी को कुचल दिया. दोनों महुआ बीनने के लिए गए थे. उन्हें हाथियों के झुंड ने अपना शिकार बना लिया. मोतीलाल बसोर और और पत्नी मोलिया बाई की मौके पर ही मौत हो गई है.
दो दिन से डेरा डाले हैं हाथी :बता दें कि शहडोल जिले में पिछले दो दिन से इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड पहुंचा हुआ है. बताया जा रहा है कि करीब 9 हाथियों का झुंड है. मंगलवार सुबह गांव में हाथी अचानक घुस आए. हाथियों ने फसलों को भी बर्बाद कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है. साथ ही घटना को लेकर रोष भी है. घटना के बाद पुलिस वन अमला मौके पर मौजूद है. पिछले 2 दिन से मुनादी भी कराई जा रही है. साथ ही लोगों को जंगलों की ओर ना जाने के लिए भी कहा जा रहा है.