शहडोल।शहडोल जिला पंचायत की कमान इस बार एजुकेटेड युवाओं के हाथ में होगी. 14 सदस्यों में 3 सदस्य ऐसे हैं, जिन्होंने पोस्टग्रेजुएट तक की पढ़ाई की है तो एक सदस्य ने एमटेक किया है और एक एमएससी है. दो ने स्नातक की पढ़ाई की है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में निर्विरोध प्रभा मिश्रा जीतकर आई हैं और यह आठवीं तक पढ़ी हैं. चुनाव में निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनकर आने वाली फूलमती सिंह स्नातक तक पढ़ी हैं.
मतदाताओं की पसंद युवा :इस बार मतदाताओं ने ज्यादातर युवाओं को पसंद किया है. जिला पंचायत सदस्यों में दुर्गेश प्रसाद की उम्र 35 साल है, यह बारहवीं तक पढ़े हैं. पुष्पेंद्र पटेल की उम्र 31 साल है, वह एमटेक तक पढ़े हैं. पुष्पा शर्मा की उम्र 35 वर्ष है, यह दसवीं तक पढ़ी हुई हैं. गुजरात सिंह की उम्र 28 साल है, यह एमएससी किए हुए हैं. अंजू गौतम की उम्र 22 साल है, यह बीसीए की हुई हैं. फूलवती सिंह की उम्र 46 साल है, यह बीए हैं.