मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol MP Election : शहडोल जिला पंचायत के चुनाव में इस बार युवाओं के साथ एजुकेटेड लोग जीते - शहडोल युवाओं के साथ एजुकेटेड लोग जीते

शहडोल जिले में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी चुनाव हो गया. इन दोनों सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने बाजी मारी. इन्हीं से ग्रामीण जनता को विकास की उम्मीद होगी. लोग जानना चाहते हैं कि हमारे ये जनप्रतिनिधि आखिर में कितने पढ़े -लिखे हैं. चलिए जानते हैं. (Election of Shahdol District Panchayat) (Educated people along with youth won)

Election of Shahdol District Panchayat
शहडोल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

By

Published : Jul 30, 2022, 2:14 PM IST

शहडोल।शहडोल जिला पंचायत की कमान इस बार एजुकेटेड युवाओं के हाथ में होगी. 14 सदस्यों में 3 सदस्य ऐसे हैं, जिन्होंने पोस्टग्रेजुएट तक की पढ़ाई की है तो एक सदस्य ने एमटेक किया है और एक एमएससी है. दो ने स्नातक की पढ़ाई की है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में निर्विरोध प्रभा मिश्रा जीतकर आई हैं और यह आठवीं तक पढ़ी हैं. चुनाव में निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनकर आने वाली फूलमती सिंह स्नातक तक पढ़ी हैं.

मतदाताओं की पसंद युवा :इस बार मतदाताओं ने ज्यादातर युवाओं को पसंद किया है. जिला पंचायत सदस्यों में दुर्गेश प्रसाद की उम्र 35 साल है, यह बारहवीं तक पढ़े हैं. पुष्पेंद्र पटेल की उम्र 31 साल है, वह एमटेक तक पढ़े हैं. पुष्पा शर्मा की उम्र 35 वर्ष है, यह दसवीं तक पढ़ी हुई हैं. गुजरात सिंह की उम्र 28 साल है, यह एमएससी किए हुए हैं. अंजू गौतम की उम्र 22 साल है, यह बीसीए की हुई हैं. फूलवती सिंह की उम्र 46 साल है, यह बीए हैं.

Shahdol MP Election Result : BJP का गढ़ है आदिवासी जिला शहडोल, यहां लगा जोर का झटका

जिला पंचायत सदस्यों की ये है शिक्षा :वहीं, अमरवती की उम्र 40 वर्ष है, यह 12वीं तक पढ़ी हैं. शांति की उम्र 45 वर्ष है, यह साक्षर हैं. रेखा पाव की उम्र 22 वर्ष है, यह 12वीं तक पढ़ी हैं. जगन्नाथ शर्मा की उम्र 45 वर्ष है, ये एमए किये हुए हैं. हरिलाल की उम्र 44 वर्ष है, यह नवमी तक पढ़े हैं. राजेश बैगा की उम्र 34 है, यह पांचवीं तक पढ़े हैं. (Election of Shahdol District Panchayat) (Educated people along with youth won)

ABOUT THE AUTHOR

...view details