शहडोल। शहडोल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जहां शनिवार को 8 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए. यह सभी पुलिसकर्मी डीएसपी, एडिशनल एसपी के संपर्कियों में शामिल थे. इन पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सभी को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है.
शहडोल में 8 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 54 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या - शहडोल कोरोना अपडेट
शहडोल में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. जहां शनिवार को 8 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 54 हो गई है.
![शहडोल में 8 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 54 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या 8 policemen corona infected in Shahdol,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:23:54:1596905634-mp-sha-04-korona-bomb-police-pkg-7203529-08082020211613-0808f-04012-376.jpg)
जिले का एसपी ऑफिस पहले से ही सील है. एसडीएम सोहागपुर भी कोरोना की चपेट में है, तहसील ऑफिस भी सील है, इनके स्टाफ पर भी अब खतरा बना हुआ है. खनिज अधिकारी के साथ ही कई और लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं. जिस तरह से अब संपर्कियों की लगातार रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकल रही हैं, खतरा बढ़ता ही जा रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन चिंतित है.
जिले में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब कोरोना के 54 एक्टिव केस हो गए हैं. टोटल 115 मरीज जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 61 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में अभी तक 77 एक्टिव कंटोनमेंट एरिया बनाए गए हैं. जिसमें 37 मुक्त कर दिए गए हैं और 40 अभी क्रियाशील हैं. ,वहीं अभी तक 5 हजार 236 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है.