शहडोल। आगामी 21 जून को इस साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) लग रहा है. जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. ग्रहण रविवार की सुबह करीब 10.33 बजे से शुरू होकर 02.04 बजे तक चलेगा. पंडित ज्योतिषियों की माने तो इस बार का सूर्यग्रहण काफी खतरनाक भी है. जो कई राशियों पर नकारात्मक असर दिखायेगा, तो कुछ राशियों के लिये काफी फायदेमंद भी है. जिनके लिए नुकसान दायक है वो क्या उपाय करें ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सके बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य.
9 राशि वालों पर बुरा असर
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री का कहना है कि इस बार का सूर्य ग्रहण मृग सिरा, आर्द्रा नक्षत्र मिथुन राशि में लग रहा है और इसका 9 राशियों पर विशेष प्रभाव रहेगा. जैसे वृष राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि, कुम्भ राशि और मीन राशि, इन 9 राशि वालों को बहुत सावधानी रखनी होगी.
⦁ वृष राशि- वृष राशि वालों के लिए हानि उठानी पड़ सकती है
⦁ मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए घातक है गाड़ी आदि में न चलाएं, उस दिन थोड़ी सावधानी रखें.
⦁ कर्क राशि- कर्क राशि वालों को हानि उठाना पड़ सकता है
⦁ तुला राशि- तुला राशि वालों को किसी से अपमान यश अपयश सहना पड़ सकता है
⦁ वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले बहुत सावधान रहें बहुत ध्यान दें मृत तुल्य कष्ट है, किसी वाहन में न चलें, छत पर न चलें, किसी से लड़ाई झगड़ा न करें और थोड़ी सावधान रहें.
⦁ धनु राशि- धनु राशि वालों को पीड़ा होगी.
⦁ कुम्भ राशि- कुम्भ राशि वाले चिंता करेंगे.
⦁ मीन राशि- मीन राशि वालों के लिये व्यथा है, मतलब साफ है इस बार के सूर्यग्रहण में 9 राशि वालों के लिए ये सूर्यग्रहण नुकसानदायक है. इसलिए ये राशि वाले सूर्यग्रहण में थोड़ी सावधान रहें.
नुकसान से बचने के लिए ये करें उपाय
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री का कहना है कि जिन 9 राशि वालों के लिए ये सूर्यग्रहण नुकसानदायक है, वो इस तरह के कुछ उपाय कर सकते हैं.