शहडोल। जिले के सिंहपुर रोड के नेशनल हाईवे में पोंडा नाला के पास बड़े-बड़े गड्ढों की समस्या की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और जिम्मेदारों की नज़र में लाता. जिसके बाद मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी हरकत में दिखाई दिए, बीजेपी नेताओं के साथ कुछ आम लोगों ने भी मंत्री को ज्ञापन देकर भी बदहाल रोड से हो रही परेशानियों से अवगत कराया था.
ETV भारत की खबर का असर, सुधरने लगीं शहडोल की खस्ताहाल सड़कें - पोंडा नाला
ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करवाए जाने का आश्वासन दिया है. जिसके कुछ ही घंटे में सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया.
![ETV भारत की खबर का असर, सुधरने लगीं शहडोल की खस्ताहाल सड़कें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4358355-thumbnail-3x2-img.jpg)
ETV भारत की खबर के बाद सुधरने लगी खस्ताहाल सड़कें
ETV भारत की खबर के बाद सुधरने लगी खस्ताहाल सड़कें
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने सड़कों का जल्द से जल्द मरम्मत करवाए जाने का आश्वासन दिया है, जिसके कुछ ही घंटों के अंदर रोड सुधार और गड्ढे भरने का काम शुरु हो गया है.
सिंहपुर नेशनल हाइवे में पोंडा नाला के पास इस खस्ता हाल सड़क से लोग काफी परेशान थे, ETV भारत की खबर के असर के बाद जब समस्या का निदान होना शुरु हो गया है.