शहडोल। अनूपपुर और शहडोल जिले में भी कुछ जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि अनूपपुर में शहडोल की तुलना में अधिक भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. इस दौरान लोग घरों से बाहर निकलने लगें.
भूकंप के झटके
शहडोल संभाग के अनूपपुर और शहडोल जिले में दोपहर के 12:54 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. आलम ये रहा कि दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आये. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी. भूकम्प का केंद्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ से 139 किलोमीटर उत्तर पूर्व दिशा में शहडोल के करीब धरती के 10 Km अंदर था. अनूपपुर जिले के अधिकांश इलाकों में लोगों ने झटके महसूस किए. वहीं शहडोल जिले के भी कुछ क्षेत्रों से झटके महसूस होने की खबर है.