शहडोल। लगभग 7 महीने के बाद शहडोल जिले से एक बार फिर से यात्री स्पेशल ट्रेन हर दिन चलने जा रही है. यह ट्रेन दुर्ग-भोपाल-दुर्ग के लिए चलाई जा रही है. इस यात्री स्पेशल ट्रेन की शुरुआत आज 1 अक्टूबर से होने जा रही है, जो आज शाम 6:20 से दुर्ग से शुरू होगी और आगले दिन शहडोल पहुंचेगी, उसके बाद भोपाल जाएगी. यह ट्रेन संभाग के तीनों स्टेशनों पर रुकेगी. शहडोल संभाग के लोगों की लंबे समय से मांग कर रहे थे कि, संभाग में जब से ट्रेन की सुविधा बंद हुई है, तब से यहां एक भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
शहडोल को मिला तोहफा, आज से चलेगी दुर्ग-भोपाल-दुर्ग स्पेशल ट्रेन - आज से चलेगी दुर्ग-भोपाल-दुर्ग स्पेशल ट्रेन
लगभग 7 महीने के बाद शहडोल जिले से एक बार फिर से यात्री स्पेशल ट्रेन हर दिन चलने जा रही है. आज से दुर्ग-भोपाल यात्री स्पेशल ट्रेन शाम 6:20 से दुर्ग से शुरू होने जा रही है. जो रायपुर, बिलासपुर, पेंड्रा रोड होते हुए मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल और उमरिया और अगले दिन भोपाल 10:30 बजे पहुंचेगी. शहडोल में ये ट्रेन मध्य रात्रि में आज 00.32 बजे पहुंचेगी.
आज से शुरू हो रही दुर्ग-भोपाल-दुर्ग यात्री स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02853 शाम 6:20 से दुर्ग से शुरू होगी, जो रायपुर, बिलासपुर, पेंड्रा रोड फिर मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल और उमरिया होते हुए, अगले दिन भोपाल 10:30 बजे पहुंचेगी. शहडोल में ये ट्रेन मध्य रात्रि में आज 00.32 बजे पहुंचेगी.
2 अक्टूबर से भोपाल-दुर्ग
वहीं गाड़ी संख्या 02854 भोपाल- दुर्ग स्पेशल, भोपाल से 2 अक्टूबर से हर दिन 3:40 बजे रवाना होकर अगले दिन शहडोल संभाग के उमरिया में मध्य रात्रि 00:17 बजे पहुंचेगी. शहडोल में रात्रि में 1:24 बजे और अनूपपुर में 2:15 बजे होकर गुजरेगी और फिर यह सुबह 7:55 में छत्तीसगढ़ के दुर्ग पहुंचेगी.
गौरतलब है कि, इस स्पेशल यात्री ट्रेन के चलने से लोगों में खुशी का माहौल है, लेकिन लोगों का ये भी कहना है कि, अब शहडोल से और ट्रेनों का परिचालन होना चाहिए. क्योंकि लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. पहले ही लोगों के पास कोरोना काल की वजह से पैसे नहीं हैं. पैसों की कमी है और एक जिले से दूसरे जिले में आने जाने से ही लोगों को बहुत ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. ज्यादा ट्रेनों के परिचालन हो जाने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी और लोग कम पैसे में सफर करके अपना काम कर सकेंगे.