शहडोल। कोरोनाकाल में जो ट्रेन अचानक ही बंद कर दी गई थी अब धीरे-धीरे फिर से उन्हें पटरी पर लाया जा रहा है. इसी क्रम में दुर्ग-अजमेर- दुर्ग (Durg-Ajmer-Durg) के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग (Durg-Jammu tawi- Durg) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा 14 सितंबर से फिर से शुरू होने जा रही है.
13 सितंबर से दुर्ग-अजमेर- दुर्ग की शुरुआत
ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर (Good News) है. दुर्ग-अजमेर-दुर्ग (Durg-Ajmer-Durg) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर 13 सितंबर से हर सोमवार को और गाड़ी संख्या 08218 अजमेर- दुर्ग दिनांक 14 सितंबर से हर मंगलवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी हर सोमवार को दुर्ग से शाम 16:00 बजे से रवाना होगी . दूसरे दिन शाम को 17:45 पर अजमेर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 08218 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को अजमेर से शाम 19:25 में रवाना होगी, जो दूसरे दिन रात में 22:10 में दुर्ग पहुंचेगी.
दुर्ग-अजमेर-दुर्ग (Durg-Ajmer-Durg) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलने से शहडोल (Shahdol) संभाग के यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है. क्योंकि ये ट्रेन शहडोल संभाग के अनूपपुर, बुढार,शहडोल और उमरिया में भी रुकेगी. इससे दुर्ग से अजमेर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा.