मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से उफान पर नाला, नेशनल हाईवे पर आवागमन हुआ प्रभावित - शहडोल में 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश

शहडोल में 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने नेशनल हाईवे पर आवगमन प्रभावित कर दिया है.

बारिश से उफान पर नाला

By

Published : Sep 26, 2019, 3:26 PM IST

शहडोल। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने जिले के लोगों के लिए आफत को न्योता दे दिया है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं पोंडा नाला जो कि जिला मुख्यालय को नेशनल हाईवे से जोड़ता है, बारिश की वजह से उफान पर है. जइससे लोगों का आवगमन का प्रभावित हो रहा है.

बारिश से नेशनल हाईवे पर आवागमन हुआ प्रभावित
ये नेशनल हाईवे सिंहपुर, अमरहा डिंडौरी होते हुए छत्तीसगढ़, नागपुर, जबलपुर को जाता है. जहां से रोज छोटी-बड़ी गाड़ियां निकलती हैं. करीब 20 से 25 गांव के लोग हर दिन इस रास्ते से जिला मुख्यालय आते हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने इस रास्ते से जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पोंडा नाले के उफान पर होने के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ लोग नाले के उफान को देखते हुए अपनी गाड़ी नहीं निकाल रहे, तो वहीं कुछ लोग पानी निकलने का इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी निकाली, लेकिन वो बंद हो जाने की वजह से परेशान नजर आए. करीब 40 से 45 किलोमटर दूर से वैन में मरीज़ को ला रहे रोशन सिंह बताते हैं कि वो नाले के उफान की वजह से यहीं फंसे हुए हैं. साथ में एक मरीज़ भी है, लेकिन नाले में गाड़ी डाल देने से कहीं गाड़ी बंद न हो जाए, इस डर से इंतज़ार करते रहे.


छत्तीसगढ़ के बस्तर से आई फैमिली भी फंसी


छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से आई एक फैमिली शहडोल से होते हुए इसी रास्ते से वापस लौट रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने कार नाले में घुसा दी, लेकिन बीच में ही गाड़ी बंद हो गई और लोग कई घंटे से वहां परेशान होते नज़र आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details