शहडोल। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने जिले के लोगों के लिए आफत को न्योता दे दिया है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं पोंडा नाला जो कि जिला मुख्यालय को नेशनल हाईवे से जोड़ता है, बारिश की वजह से उफान पर है. जइससे लोगों का आवगमन का प्रभावित हो रहा है.
बारिश से उफान पर नाला, नेशनल हाईवे पर आवागमन हुआ प्रभावित - शहडोल में 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश
शहडोल में 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने नेशनल हाईवे पर आवगमन प्रभावित कर दिया है.
बारिश से उफान पर नाला
छत्तीसगढ़ के बस्तर से आई फैमिली भी फंसी
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से आई एक फैमिली शहडोल से होते हुए इसी रास्ते से वापस लौट रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने कार नाले में घुसा दी, लेकिन बीच में ही गाड़ी बंद हो गई और लोग कई घंटे से वहां परेशान होते नज़र आए.