शहडोल। शहर में इन दिनों एक चाय की दुकान काफी सुर्खियों में है. वजह है यहां पर चाय पियो और कप खा जाओ का कांसेप्ट. (Drink Tea And Eat Cup Concept) जिसे जानने के बाद लोगों के लिए यह उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है कि आखिर यह किस तरह की चाय दे रहे हैं, जिसमें चाय के साथ लोग कप भी खा रहे हैं. दरअसल शहडोल में 2 युवाओं ने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है, जिसमें उन्होंने एक चाय की दुकान शुरू की है.
उनके इस चाय की दुकान में स्पेशलिटी यह है कि वह चाय के साथ कप भी खाने को दे रहे हैं. इस दुकान की चाय तो अलग फ्लेवर की है ही, लेकिन चाय पीने के बाद कप खाने का कॉन्सेप्ट लोगों को आकर्षित कर रहा है. लोग चाय और कप को टेस्ट करने के लिए दुकान पर जरूर पहुंच रहा है कि आखिर यह किस तरह का कप है.
पुणे से शुरू किया नया स्टार्टअप
शहडोल में साथ पढ़े दो युवा रिंकू अरोरा और पीयूष कुशवाहा ने यह नया कॉन्सेप्ट शुरू किया है. इनका कहना है कि, दोनों अपना खुद का कोई नया काम शुरू करना चाहते थे. उन्हें चाय की दुकान से बेहतर कुछ नहीं लगा. इसलिए उस में नयापन लाने के लिए उन्होंने एक यूनिक तरीका अपनाया, जो पूरे विंध्य क्षेत्र में नया है. इसमें वो ऐसी स्पेशल चाय दे रहे हैं, जिसमें लोग चाय पीने के साथ कप भी खा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हैं कि, सबसे पहले उन्होंने इसे पुणे में ट्राई किया था. जिसके बाद उन्हें यह बहुत अच्छा लगा. फिर उसे उन्होंने शहडोल में लाने का प्रयास किया. अब वह उसे अपने नए स्टार्टअप के साथ शुरू कर चुके हैं. जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
जानिए क्या है कप की खासियत
कप के बारे में दोनों युवा बताते हैं कि कप बिस्किट का बना हुआ है. उसी में एक अलग तरह के फ्लेवर की चाय दे रहे हैं. जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. कप बिस्किट का बना होता है, इसलिए लोग उस चाय को पीने के साथ कप भी खा जाते हैं. इसे वेफर्स कप भी कहा जाता है. इससे कचरा भी नहीं होता और नया कॉन्सेप्ट है तो लोगों को अच्छा भी लग रहा है.