मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाले का पानी लोगों के लिए बना परेशानी का सबब, मंडरा रहा संक्रमण का खतरा - पोंडा नाला

शहडोल जिले में स्थित पोंडा नाला में बारिश के बाद से ही पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

drainage-system-problem
नाले में पानी जमा

By

Published : Nov 27, 2020, 2:07 PM IST

शहडोल।जिला मुख्यालय के अंतर्गत सिंहपुर रोड स्थित पोंडा नाला में बारिश के बाद से ही पानी भरा हुआ है. आलम यह है कि नाले में पानी का बहाव नहीं होने और बहाव वाले रास्ते में मिट्टी और कचरा जमा हो जाने से जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. इसकी वजह से पानी दूषित हो चुका है, लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि सुध लेने के बजाए लापरवाही बरत रहे हैं.

नाले में पानी जमा होने से लोग परेशान
पोंडा नाला में भरा पानी, बढ़ गई परेशानीजिला मुख्यालय से लगे पोंडा नाले में रेलवे का ब्रिज बना हुआ है, जहां नीचे से रास्ता निकलता है. यहां से करीब हजारों गाड़ियां हर दिन गुजरती हैं. 25 से 30 गांव के लोग इसी रास्ते से जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं यहां से हाइवे नागपुर और छत्तीसगढ़ से जिला मुख्यालय को जोड़ता है, जो इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है.वजह यह है कि बारिश को बंद हुए कई महीने हो चुके हैं, लेकिन इस नाले का पानी अब तक नहीं सूखा है. पहले ऐसा नहीं था, क्योंकि पहले नाले का पानी एक-दो दिनों में बह जाता था, लेकिन मौजूदा साल के हालात कुछ और हैं. आलम यह है कि महीने भर से ज्यादा हो गए हैं, बारिश भी नहीं हुई है, लेकिन नाले का पानी एक ही जगह पर जमा हो गया है, जिसकी वजह से पानी से दुर्गंध आ रही है. संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. नाले के पानी के बहाव के सामने मिट्टी जमा हो चुका है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है.
पानी हुआ दूषित, आ रही दुर्गंध
इस नाले में पानी जमा होने से दुर्गंध आने लगी है. पानी भी दूषित हो चुका है, जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. अगर जल्द ही यहां पर कोई व्यवस्था नहीं की गई, तो संक्रमण का खतरा अधिक हो सकता है.
अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं लेते सुध
ऐसा नहीं है कि ये समस्या किसी की जानकारी में नहीं है. इस रास्ते से नेता, जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी गुजरते रहते हैं, लेकिन अब तक इस समस्या की ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया है और ना ही किसी ने यह जहमत उठाई है कि यहां कोई व्यवस्था की जाए.

आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं
इस नाले से होकर हर दिन लोग अपने गाड़ियों में सवार होकर गुजरते हैं, लेकिन जमा पानी होने की वजह से लोग सड़क पर गिर जाते हैं. गौरतलब है कि पोंडा नाला के नीचे जमे हुए पानी के बहाव को अगर ठीक नहीं किया गया, तो इस तरह की सड़क दुर्घटनाएं लगातार होती रहेंगी. पहले भी यहां नगर पालिका ने व्यवस्था करवाई थी, लेकिन अब सफाई की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है. ना तो इस पर नगरपालिका का ध्यान है और ना ही प्रशासन का.

ABOUT THE AUTHOR

...view details