मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माप अप राउंड के जरिए हेल्थ वर्कर्स को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

शहडोल में बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन का माप अप राउंड आयोजित हुआ, जिसमें उन सभी हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया जो पहले फेज में डोज नहीं ले पाए थे.

corona vaccine
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Feb 3, 2021, 9:24 PM IST

शहडोल। कोरोना वैक्सीनेशन का दौर लगातार जारी है. शहडोल जिले में बुधवार को कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के लिए माप अप राउंड रखा गया था, जिसमें उन लोगों को बुलाया गया जो पहले राउंड में पहले डोज के लिए छूट गए थे. बुधवार को सबसे बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन किया गया. जिसके तहत जिले में 22 जगहों पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई थी.

22 जगह पर किया गया सत्र आयोजित

जिले में बुधवार को 22 जगहों पर कोरोना वैक्सीन के लिए सत्र का आयोजन किया गया था. जिला टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे के मुताबिक माप अप राउंड में 1570 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगना था, लेकिन 572 हेल्थ वर्कर्स को ही वैक्सीन की पहली डोज लग पाई.

पढ़ें-माप अप राउंड में 22 जगह होगा कोरोना वैक्सीनेशन

जिले में अब तक कितना हुआ वैक्सीनेशन

जिले में वैक्सीनेशन के पहले फेज के लिए 6,348 हेल्थ वर्कर्स को रजिस्टर्ड किया गया था, जिनमें से अब तक 4,899 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. अब भी 1,499 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगना बाकी है. जिला टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे ने बताया कि शहडोल जिले में 95 प्रतिशत स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details