मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जंगल से भटके चीतल की ग्रामीणों ने बचाई जान

By

Published : Jun 29, 2020, 2:32 PM IST

कंचनपुर गांव में एक चीतल को कुत्तों ने घायल कर दिया. हालांकि, ग्रामीणों ने उसकी जान बचा ली.

Dogs injured Chital in shahdol
घायल चीतल

शहडोल। कंचनपुर गांव में एक चीतल को कुत्तों ने घायल कर दिया. हालांकि, ग्रामीणों ने उसकी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि चीतल जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर कंचनपुर गांव में घायल अवस्था में मिला था, जिसे घायल देख ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंचे वन अमले ने चीतल का इलाज करवाया और जंगल में छोड़ दिया.

वन्य प्राणियों के लिए जंगल सबसे मुफीद जगह माना जाता है, लेकिन जब कभी जंगल के बाहरी इलाकों में वन्य प्राणी जाकर भटक जाते हैं तो उनके लिए खतरा भी बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ तीन साल के चीतल के साथ. चीतल जंगल से भटक गया था और कुत्ते चीतल के पीछे पड़ गए थे. चीतल अपनी जान बचाने के लिए कुछ दूर तक तो भागा, फिर भी वो कुत्तों की पकड़ में आ गया और कुत्तों ने उसे घायल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details