शहडोल। आज दीपावली का त्योहार है और दीपावली के त्योहार को लेकर लोग तैयारी में जुटे हुए हैं. दीपावली का त्योहार दीपों का त्योहार माना जाता है और इस दिन लक्ष्मी गणेश और कुबेर जी की पूजा की जाती है साथ ही दीपदान किए जाते हैं दीपदान करने का भी बहुत महत्व होता है, दीपावली के दिन कुछ ऐसी चीज भी होती हैं, अगर जिनके दर्शन हो जाए तो वह लोगों के लिए भाग्य बदलने वाला होता है. बहुत ही शुभ माना जाता है.
दीपवाली में इनके दर्शन बदल देगा भाग्य:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि वैसे तो दीपावली के दिन लक्ष्मी, गणेश और कुबेर जी की पूजा की जाती है और दीपदान किया जाता है. लेकिन दीपावली के दिन अगर कुछ चीजों के दर्शन हो जाएं तो जातकों के लिए बहुत शुभ माना जाता है, उस जातक के लिए उनके दर्शन बहुत फलदाई हो जाते हैं.
दिवाली के दिन उल्लू का दिखना शुभ:ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि शास्त्रों में यह उल्लेख है कि दीपावली में रात्रि के समय या की शाम 5:00 बजे के बाद से भोर तक के बीच में अगर कहीं पर उल्लू दिखाई दे दे तो काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि उल्लू लक्ष्मी जी का वाहन है. ऐसे जातकों के यहां साल भर घर में धन वर्षा होती है, सब कुछ शुभ ही शुभ होता है.