शहडोल। ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि ''इस बार दीपावली 12 नवंबर को पड़ रही है. दीपावली में प्रातः कालीन सर्वप्रथम लोग उठकर अपने घर की साफ सफाई करें. कोने-कोने तक की साफ सफाई करें. कोशिश करें कि घर के किसी भी कोने में कहीं भी किसी भी तरह का कचरा गंदगी नहीं रहने दें. क्योंकि मान्यता है कि जब लक्ष्मीजी घर में प्रवेश करेंगी तो वो पूरे घर में भ्रमण करती हैं. इसलिए घर में साफ सफाई जरूर करें.'' Diwali 2023 Lakshmi Ganesh Pujan
स्वच्छ वस्त्र धारण करें:दोपहर के समय मिट्टी के दीपक की व्यवस्था कर लें. क्योंकि रात में पूजन के समय मिट्टी के दीपदान करने होते हैं, दीपक जलाने होते हैं. उसकी तैयारी पूरी कर लें. फिर शाम के समय जो घर का मुखिया है वह स्नान करें. स्वच्छ वस्त्र धारण करें और फिर पूजन की तैयारी करें. जो ग्रहस्त जीवन वाले हैं वो शाम के समय ही लक्ष्मीजी की पूजा करें.
दीपावली में शुभ मुहूर्त:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि ''इस बार दीपावली वाले दिन ही चतुर्दशी भी पड़ रही है, लेकिन चतुर्दशी दोपहर में 2:12 बजे तक ही है और दीपोत्सव और लक्ष्मी जी की पूजा अमावस्या को ही होती है. दोपहर में 2:12 बजे के बाद लक्ष्मी जी की पूजा का विधान है. दीवापली पर पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त की बात करें तो, प्रथम समय 2:12 बजे से 4:00 तक है. 4:00 बजे से 5:00 बजे तक फिर मुहूर्त नहीं है. फिर शाम 5:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक है, और फिर 7:30 बजे से लेकर के रात 10:00 बजे तक है. एक निशा रात्रि की पूजा होती है उसके लिए रात 11:00 बजे से लेकर रात 2:00 बजे तक शुभ मुहूर्त है.''
पदचिन्ह जरूर बनाएं:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि दीपावली में जो पूजन का विधान है, लक्ष्मीजी, गणेशजी, कुबेरजी का पूजन करें तो घर में शांति बनी रहेगी, धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी, लक्ष्मीजी का निवास होगा. पूजन करते समय एक बात और ध्यान में रखें, हल्दी को पानी में घोलकर दरवाजे के सामने छोटे-छोटे सुंदर पद चिन्ह जरूर बनाएं, इसका विशेष महत्व होता है.