इस ब्लॉक में एक भी नहीं चेस खिलाड़ी, वजह जान रह जाएंगे हैरान - शालेय चेस
शहडोल में शालेय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, पर बुढ़ार विकास खंड से एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ.
शहडोल में शालेय चेस प्रतियोगिता का आयोजन
शहडोल। शहर के जिला मुख्यालय में शालेय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सोहागपुर, ब्यौहारी और बुढ़ार ब्लॉक के खिलाड़ियों को हिस्सा लेना था, लेकिन बुढ़ार ब्लॉक का एक भी चेस खिलाड़ी नहीं पहुंचा. जिस पर जिम्मेदारों का कहना था कि वहां चेस का प्रचलन है ही नहीं, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या बुढ़ार ब्लॉक में एक भी चेस का खिलाड़ी नहीं है.