मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस ब्लॉक में एक भी नहीं चेस खिलाड़ी, वजह जान रह जाएंगे हैरान - शालेय चेस

शहडोल में शालेय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, पर बुढ़ार विकास खंड से एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ.

शहडोल में शालेय चेस प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Sep 1, 2019, 12:01 AM IST

शहडोल। शहर के जिला मुख्यालय में शालेय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सोहागपुर, ब्यौहारी और बुढ़ार ब्लॉक के खिलाड़ियों को हिस्सा लेना था, लेकिन बुढ़ार ब्लॉक का एक भी चेस खिलाड़ी नहीं पहुंचा. जिस पर जिम्मेदारों का कहना था कि वहां चेस का प्रचलन है ही नहीं, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या बुढ़ार ब्लॉक में एक भी चेस का खिलाड़ी नहीं है.

शहडोल में शालेय चेस प्रतियोगिता का आयोजन
चेस प्रतियोगिता के डीएसओ इंद्रपाल चौधरी ने बताया कि चेस प्रतियोगिता जिले के हर विकास खंड से सेलेक्टेड खिलाड़ी शामिल हुए हैं. पर बुढ़ार विकास खंड से एक भी बच्चा शामिल नहीं हुआ क्योंकि वहां चेस का प्रचलन नहीं है.चेस जैसे खेल को लेकर वो भी बुढ़ार क्षेत्र में जिम्मेदारों का ये जवाब समझ से परे है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सचमुच वहां चेस का कोई प्लेयर नहीं है या फिर खिलाड़ियों को जानकारी ही नहीं दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details