मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने किया मौन धरना प्रदर्शन, हाथरस मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन - Silent demonstration

शहडोल में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर, मौन धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कई मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

District Congress Committee workers submitted memorandum to President on many issues
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कई मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 3, 2020, 10:26 AM IST

शहडोल। गांधी जयंती के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल ने अलग-अलग तरीके से धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कई मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है, इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे और नारेबाजी भी करते नजर आए.

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी. फिर वहां से सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक घंटे का मौन धरना प्रदर्शन किया उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और विरोध जाहिर किया.

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर के मुताबिक ये प्रदर्शन केंद्र सरकार ने जो किसानों को लेकर बिल लेकर आई है, उस काले कानून को संशोधित कराने की मांग को लेकर, साथ ही दूसरा ज्ञापन उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ दिया है, जिसमें कहा गया कि है कि उत्तरप्रदेश में लंबे समय से अपराधियों और दबंगों का बोलबाला है, जिन पर वर्तमान योगी सरकार का कोई अंकुश नहीं है, एक अक्टूबर को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जाने पर उन्हें पुलिस बल के सहयोग से रोका गया. उन्हें मिलने नहीं दिया गया और साथ ही उनके साथ धक्का मुक्की की गई, जिसे कांग्रेस ने बहुत ही निंदनीय करार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details