मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने कसा सीएम पर तंज, MP में एक किसान शिवराज की बढ़ी आय - दिग्विजय सिंह का शिवराज पर तंज

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इन दिनों चुनावी दौरे पर हैं. जहां वे सभाएं कर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान वे शहडोल पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम शिवराज पर जमकर जुबानी हमले किए.

Digvijay Singh targeted BJP in Shahdol
दिग्विजय सिंह ने कसा सीएम पर तंज

By

Published : May 12, 2023, 10:03 PM IST

दिग्विजय सिंह ने कसा सीएम पर तंज

शहडोल। राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा के दौरे पर हैं. जहां वह संगठन की समीक्षा और बूथ स्तर पर काम हो रहा है कि नहीं इसकी समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर उनका जारी है. इसी के तहत दिग्विजय सिंह आज शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने पहले पत्रकारों से चर्चा की और फिर कांग्रेसियों की बैठक ली और संगठन कितना मजबूत है, इसकी समीक्षा की.

शिवराज पर साधा निशाना:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जितना बड़ा झूठ शिवराज सिंह बोलते हैं, मैं भी उनको कई नामों से संबोधित कर सकता हूं. अपने आपको मामा कहलवाना चाहते हैं, मामू तो मैं कह सकता हूं. पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज कहते हैं कि मेरे कार्यकाल में किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई है. अगर मध्य प्रदेश का एक भी किसान ये कह दे की उसकी आय दोगुनी हो गई है तो जो दंड दोगे मैं भोगने को तैयार हूं. केवल एक किसान की आमदनी दोगनी हुई है, वो शिवराज सिंह चौहान हैं. इनकी आय दोगनी नहीं बल्कि 10 गुनी हो गई है. फूल की खेती, पता नहीं और काहे-काहे की खेती कर रहे हैं. दूध डेयरी, जंगल कटा रहे हैं और पौधा लगा रहे हैं.

सिर्फ महाराजा बिक गए:विधायकों के कांग्रेस छोड़ने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कौन छोड़कर गया है. महाराजा बिक गए, बड़े-बड़े राजा बिक गए, हमारे जितने आदिवासी विधायक थे. उनमें से बिसाहूलाल बिके और कोई नहीं बिका. कांग्रेस के केवल 22 लोग बिके, बाकी 94 तो आज भी मौजूद हैं. इस बार पूरे ठोक बजाकर सही लोगों को टिकट दिया जाएगा और उन्हें जिताया जाएगा. इस बार इतना बहुमत हमको मिलेगा कि किसी हालत में सरकार नहीं गिरा पाएंगे.

  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. सतना दौरे पर CM शिवराज, कमलनाथ को बताया नकलनाथ
  2. लाडली बहना के बहाने रामबाई ने शिवराज को घेरा, कमलनाथ पर जताया भरोसा, कांग्रेस पर नहीं
  3. ईद मिलन समारोह में पहुंचे जयवर्धन सिंह, बोले- कांग्रेस में 4 तपस्वी

बीजेपी पर दिग्विजय का वार:इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने बिजली की महंगाई, गैस के बढ़े हुए दाम, लाडली बहना योजना, हर बात को लेकर उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. साथ ही यह भी कहा कि इतने सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन घोषणा पत्र में किए गए वादे उन्होंने अब तक अपने पूरे नहीं किए. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साफ कहा कि इस बार प्रदेश में जनता का समर्थन कांग्रेस को मिलता दिख रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस सत्ता में आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details