शहडोल। राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा के दौरे पर हैं. जहां वह संगठन की समीक्षा और बूथ स्तर पर काम हो रहा है कि नहीं इसकी समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर उनका जारी है. इसी के तहत दिग्विजय सिंह आज शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने पहले पत्रकारों से चर्चा की और फिर कांग्रेसियों की बैठक ली और संगठन कितना मजबूत है, इसकी समीक्षा की.
शिवराज पर साधा निशाना:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जितना बड़ा झूठ शिवराज सिंह बोलते हैं, मैं भी उनको कई नामों से संबोधित कर सकता हूं. अपने आपको मामा कहलवाना चाहते हैं, मामू तो मैं कह सकता हूं. पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज कहते हैं कि मेरे कार्यकाल में किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई है. अगर मध्य प्रदेश का एक भी किसान ये कह दे की उसकी आय दोगुनी हो गई है तो जो दंड दोगे मैं भोगने को तैयार हूं. केवल एक किसान की आमदनी दोगनी हुई है, वो शिवराज सिंह चौहान हैं. इनकी आय दोगनी नहीं बल्कि 10 गुनी हो गई है. फूल की खेती, पता नहीं और काहे-काहे की खेती कर रहे हैं. दूध डेयरी, जंगल कटा रहे हैं और पौधा लगा रहे हैं.