मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 दिन से लापता था मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक, पुलिस ने ढूंढकर परिजनों से मिलाया - mentally deranged youth

शहडोल में डायल हंड्रेड पुलिस ने सिल्परी गांव में बिना कपड़ों के घूम रहे युवक को उसके घर तक पहुंचाया, पुलिस ने न सिर्फ उसे कपड़े पहनाए, बल्कि खाना खिलाकर उसके परिजनों से भी उसे मिलाया.

dial-hundred-police-helped-a-mentally-ill-person
भटके हुए युवक का सहारा बनी डायल हंड्रेड

By

Published : May 19, 2020, 4:17 PM IST

शहडोल। लॉकडाउन में हर जगह पुलिस के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. एक ओर पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों की मदद करने में जुटी हुई है. ऐसा ही एक मामला जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां डायल हंड्रेड की टीम ने 6 दिन से लापता मानसिक विक्षिप्त को उसके घर तक पहुंचाया. युवक की दिमागी हालत सही नहीं होने के चलते वो घर वालों के बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा था. ऐसे में डायल हंड्रेड पुलिस उसका सहारा बनी और उसे घर तक भेजा.

गोहपारू थाना अंतर्गत डायल 100 की टीम को फोन पर सूचना मिली थी कि एक युवक बिना कपड़ों के सिल्परी गांव में घूम रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उस युवक के बारे में पता लगाया, तो पता चला कि युवक का नाम राजभान है, जिसकी उम्र 19 साल के लगभग है. पुलिस ने उस युवक को गांव वालों की मदद से कपड़े पहनाए, फिर खाना भी खिलवाया. जिसके बाद गोहपारू टीआई को इसकी सूचना दी. जहां गोहपारू टीआई ने जयसिंहनगर टीआई के माध्यम से युवक के परिजनों का पता लगाया और उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

बताया जा रहा है कि युवक राजभान जिसकी दिमागी हालत सही नहीं है, वो 13 मई सुबह 9 बजे से ही अपने घर से लापता था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से वो अपने परिजनों के पास पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details