Dhanteras 2023। नवंबर का महीना चल रहा है और अब धनतेरस के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. बाजार में इसकी रौनक भी दिखने लग गई है. बाजार पूरी तरह से गुलजार हो चुका है. व्यापारी भी धनतेरस का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं लोग भी इस शुभ समय का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि धनतेरस के दिन न केवल पूजा पाठ होती है बल्कि लोग शुभ मुहूर्त में खरीदी भी करते हैं, क्योंकि उस दिन खरीदी करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में इस बार धनतेरस कब है, पूजा करने का शुभ मुहूर्त कब है और किस राशि के जातक किस मुहूर्त में किस चीज की खरीदी करें. जिनसे उन्हें लाभ ही लाभ होगा. धन की वर्षा होगी. बताया है ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने.
धनतेरस और शुभ मुहूर्त:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार धनतेरस का त्योहार कृष्ण पक्ष 10 नवंबर को पड़ रहा है. धनतेरस के दिन धनवंतरी भगवान का जन्म हुआ था, और यमराज का भी जन्म हुआ था. साथ में कुबेर का भी जन्म हुआ था. तो तीन-तीन देवताओं का उस दिन विशेष दिन भी है. धनतेरस के दिन यम की पूजा होती है. धन्वन्तरि और कुबेर की पूजा होती है. विशेषकर धनतेरस के दिन गणेश, लक्ष्मी, कुबेर की पूजा एक साथ की जाती है. एक पटा में उनको रखकर विधिवत उनका पूजन करें. पूजन का समय सायं कालीन 4 बजे से लेकर 6 बजे तक प्रथम शुभ मुहूर्त है. इसके बाद 7 से लेकर और 10:30 रात्रि तक विशेष पूजन का विधान है, तो इस समय में पूजन करें.
धनतेरस के क्या खरीदें, किस मुहूर्त में खरीदें ?:
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की धनतेरस के दिन जो मेष राशि, वृष राशि और मिथुन राशि के जो जातक हैं. इनके लिए सोना खरीदने का विशेष महत्व है. ऐसे जातक इस राशि के जातक सायं कालीन 4 बजे से लेकर 7 बजे के बीच में जब सोना खरीदते हैं, तो उनके घर में बरक्कत होगी.
कर्क राशि, सिंह राशि और कन्या राशि वाले जो जातक हैं. वो वाहन खरीदें या लोहा का सामान खरीदें शुभ होगा और इनका समय रहेगा. प्रथम दिन में 11:00 बजे से लेकर के रात्रि 8:00 बजे तक इस बीच में अगर ये राशि वाले जातक खरीदारी करते हैं, तो घर में बरक्कत होगी और शांति मिलेगी.