शहडोल। एमपी के अधिकांश जिलों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. मध्य प्रदेश में ठंड दोबारा परेशान करेगी. प्रदेश के कई जिलों में बुधवार से ही मौसम का मिजाज बदला सा नजर आ रहा है. शहडोल में भी बीते बुधवार को जहां दिनभर बादलों का डेरा रहा, ठंडी हवाएं चलती रहीं, बारिश होती रही, वहीं आज सुबह से ही यहां घना कोहरा छाया हुआ है. पूरा इलाका कोहरे से ढका हुआ है. इसके साथ ही जबलपुर में भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार शहडोल और जबलपुर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला गया है. मौजूदा साल मौसम का मिजाज समझ नहीं आ रहा है. कभी भी बारिश होने लगती है, कभी भी तेज धूप होने लगती है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलने और कोहरा गिरने से तापमान में गिरावट भी आ जाती है.
शहडोल में घने कोहरे से ढका शहर मौसम ने मारी पलटी, कोहरे से ढका इलाका
कुछ दिन पहले तक जिले में सूर्य की तेज तपिश रही. दिन में गर्मी का एहसास होता रहा. लेकिन बुधवार से ही अचानक मौसम ने करवट बदल दी. सुबह से ही घने बादल आसमान में छाए रहे. ऐसा लग रहा था कि मानो कभी भी बारिश हो सकती है. मौसम के इस बदले मिजाज के चलते ठंडक का भी एहसास हो रहा है. शहडोल में कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हुई. हालांकि कहीं भी प्रदेश में तेज बारिश नहीं हुई है. मौसम की अठखेलियां दिनभर चलने से लोग परेशान होते रहे. आज भी मौसम का कुछ ऐसा ही हाल है. घने कोहरे की वजह से लोगों को ठंड लग रही है. सुबह से लोग धूप के लिए परेशान हो रहे हैं. आम जनजीवन अस्त व्यस्त है.
शहडोल में कहीं बारिश तो कहीं ठंडी हवाएं, दिनभर चलती रही मौसम की अठखेलियां
कोहरे की वजह से विजीविलटी हुई कम
कोहरा इतना ज्यादा गिर रहा है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी वजह से विजिबिलिटी भी बहुत कम है. घने कोहरे से पूरा इलाका ढका हुआ है. इतने दिनों के बाद अचानक ही मौसम का इतना खराब होना अब लोगों को परेशान भी कर रहा है, क्योंकि एक बार फिर से अचानक ही न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग ने भी हाल ही में जो रिपोर्ट जारी की थी उसमें शहडोल जिले में पांच दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई थी. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ने की भी संभावना जताई गई थी, लेकिन मौसम विभाग के अनुमानों से उलटा मौसम का मिजाज चल रहा है. (today mp weather) (shahdol weather update) (dense fog in Shahdol)