शहडोल।रोजगार न देने से कंपनी से नाराज ग्रामीणों ने कहा है कि अगर इस बार कंपनी अपने वादे से मुकरेगी तो अब उग्र आंदोलन करेंगे. जिसे जिला प्रशासन भी नहीं रोक पाएगा. दरअसल, शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा में स्थित ग्राम बकही में लंबे समय से आधुनिक तरीके से कोयला प्रोडक्शन का काम हो रहा है. यहां हाईवाल मेंसोल कंपनी कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने का वादा कर इस कंपनी ने काम की शुरुआत की थी, लेकिन जैसे-जैसे काम में गति आती गई वो अपने वादे से मुकर गए.
वायदे से मुकर जाती है कंपनी :कंपनी ने ग्रामीणों को रोजगार देने का वायदा किया था. इसे लेकर ग्रामीण कई बार मोर्चा भी खोल चुके हैं. कंपनी के जीएम सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने उस समय ग्रामीणों को आश्वासन के साथ समझाइश देकर आंदोलन खत्म कर दिया था, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी कंपनी ने अपना वादा पूरा नहीं किया और रोजगार नहीं दिया.