मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल जिले में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी, 25 पहुंचा मौत का आंकड़ा - death toll of children

शहडोल जिले में नवजात बच्चों की मौत का तांडव चल रहा है. जहां शहडोल जिला अस्पताल में 24 बच्चे मौत की नींद सो चुके हैं, तो वहीं एक नवजात की मौत बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में हो गई है. शहडोल जिले में बच्चों की मौत का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है.

Shahdol Budhar Community Health Center
शहडोल बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Dec 15, 2020, 6:54 AM IST

शहडोल। शहडोल जिले में 26 नवंबर से लगातार बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. अब बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में एक बच्चे की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बच्चा महज एक दिन का ही था. जबकि सोमवार को शहडोल जिला अस्पताल में दो और बच्चों की मौत हो गई थी. लिहाजा जिले में बच्चों की मौत का आंकड़ा अब 25 हो गया है.

ये भी पढ़ें:शहडोल जिला अस्पताल में बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा

अब बुढ़ार में एक बच्चे की मौत
शहडोल जिला चिकित्सालय जहां सिलसिलेवार तरीके से बच्चों के मौत के मामले में इन दिनों सुर्खियों में है, तो वहीं दूसरी और बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में भी सोमवार को एक और बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा महज एक दिन का ही था. बीती रात में 12 बजे डिलेवरी हुई थी और सोमवार को बच्चे की मौत हो गई. जिस बच्चे की मौत हुई है. उसके पिता का नाम विनय राज सोनी है जो कि धनपुरी के अमरकंटक रोड निवासी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:शहडोल जिला अस्पताल में नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, 24 पहुंचा मौत का आंकड़ा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ये दूसरी मौत

गौरतलब है कि बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में ये दूसरे बच्चे की मौत हुई है. कुछ दिन पहले ही बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में एक और बच्चे की मौत हो गई थी. हलांकि तब बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र के डॉक्टर्स ने कहा था कि बच्चा मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details