शहडोल। शहडोल रेलवे स्टेशन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. एक युवक दूसरे का मोबाइल फोन लेकर भाग रहा था. मोबाइल का मालिक उसे पकड़ने के लिए ट्रेन से उतरा. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मोबाइल चोर को आरपीएफ ने पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया है.
रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा :शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर दुर्ग- अजमेर ट्रेन में एक युवक ने बात करने के बहाने ट्रेन में जा रहे दूसरे यात्री का मोबाइल लिया. इसी दौरान शहडोल रेलवे स्टेशन पर उतरकर वह मोबाइल लेकर भागने लगा. यह देखकर 54 वर्षीय व्यक्ति जोकि सागर के रहने वाले थे, जिनका नाम मनोज नेमा बताया जा रहा है, ये उन्हीं का मोबाइल था. उन्होंने मोबाइल ले जा रहे युवक को पीछे से पकड़ने की कोशिश की.