मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल चोर को पकड़ने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत - शहडोल रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा

शहडोल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. दरअसल, ट्रेन में एक व्यक्ति ने झांसे में लेकर बात करने के बहाने उनका मोबाइल मांगा और जैसे ही स्टेशन आया तो वह मोबाइल लेकर भागने लगा. अपना मोबाइल वापस पाने के लिए जैसे ही इस शख्स ने प्रयास किया तो इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए और मौत के शिकार हो गए. (Death due to being hit by a train) (Accident during to catch a mobile thief)

Accident during to catch a mobile thief
शहडोल रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा

By

Published : May 16, 2022, 7:52 PM IST

शहडोल। शहडोल रेलवे स्टेशन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. एक युवक दूसरे का मोबाइल फोन लेकर भाग रहा था. मोबाइल का मालिक उसे पकड़ने के लिए ट्रेन से उतरा. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मोबाइल चोर को आरपीएफ ने पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया है.

रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा :शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर दुर्ग- अजमेर ट्रेन में एक युवक ने बात करने के बहाने ट्रेन में जा रहे दूसरे यात्री का मोबाइल लिया. इसी दौरान शहडोल रेलवे स्टेशन पर उतरकर वह मोबाइल लेकर भागने लगा. यह देखकर 54 वर्षीय व्यक्ति जोकि सागर के रहने वाले थे, जिनका नाम मनोज नेमा बताया जा रहा है, ये उन्हीं का मोबाइल था. उन्होंने मोबाइल ले जा रहे युवक को पीछे से पकड़ने की कोशिश की.

सवालों के घेरे में गुना मुठभेड़, समाजसेवी ने सीजेएम कोर्ट में लगाई याचिका, कहा- एनकाउंटर ने रॉलेट एक्ट की दिलाई याद...

भिलाई से सागर जा रहे थे :इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय ही वह ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मनोज नेमा दुर्ग-अजमेर ट्रेन से भिलाई से सागर वापस जा रहे थे तो वहीं युवक रायपुर से वापस शहडोल आ रहा था. ये युवक बुढार ब्लॉक के खैरी गांव का रहने वाला है. (Death due to being hit by a train) (Accident during to catch a mobile thief)

ABOUT THE AUTHOR

...view details