शहडोल।जिले में इन दिनों अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जहां जिले में इन दिनों चोरियों का सिलसिला जारी है, तो वहीं अब दिनदहाड़े कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया. इस चाकूबाजी की घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं.
- चाकूबाजी में दो दोस्त घायल
दरअसल कोतवाली थाना अंतर्गत दो लोगों पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में दोनों दोस्त घायल हो गए है. इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि ये घटना थाना कोतवाली अंतर्गत लगभग 12 बजे की है. जहां मनीष मिश्रा अपने दोस्त रामपाल के साथ दुकान के अहाते पर बैठा हुआ था. उसके साथ उसका ही पुराना परिचित, जिससे उसकी रंजिश चल रही थी करन पटेल ने उन दोनों को चाकू मारकर घायल कर दिया.