मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना, आरोपी गिरफ्तार - शहडोल न्यूज

कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना में दो युवक घायल हो गए. घायल युवकों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है वहीं हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Fencing incident
चाकूबाजी की घटना

By

Published : Mar 3, 2021, 9:33 PM IST

शहडोल।जिले में इन दिनों अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जहां जिले में इन दिनों चोरियों का सिलसिला जारी है, तो वहीं अब दिनदहाड़े कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया. इस चाकूबाजी की घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं.

चाकूबाजी की घटना
  • चाकूबाजी में दो दोस्त घायल

दरअसल कोतवाली थाना अंतर्गत दो लोगों पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में दोनों दोस्त घायल हो गए है. इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि ये घटना थाना कोतवाली अंतर्गत लगभग 12 बजे की है. जहां मनीष मिश्रा अपने दोस्त रामपाल के साथ दुकान के अहाते पर बैठा हुआ था. उसके साथ उसका ही पुराना परिचित, जिससे उसकी रंजिश चल रही थी करन पटेल ने उन दोनों को चाकू मारकर घायल कर दिया.

नहीं थम रही चाकूबाजी की घटनाएं, आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों दोस्तों का मेडिकल करवाया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरोपी करन पर धारा 307, 294, 223, 506 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस ने आरोपी करण पटेल को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details