शहडोल। शहर के कई वार्डों में सड़कें खस्ताहाल है. सड़कों के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिल रहे है, जिनमें अभी तक फिलिंग नहीं कराई गई है. किसी वार्ड में तो सड़कों के ऐसे हालात हैं कि लोग उससे चोटिल भी हो रहे हैं. लोगों ने सड़क बनवाने के लिए काफी प्रयास भी किया, लेकिन कई साल के प्रयास के बाद भी आज तक वहां रोड न बन सकी. आलम यह है कि यहां रोड तो नहीं बल्कि धूल-मिट्टी और गिट्टी मिलेगी.
यहां रोड नहीं, धूल-मिट्टी और गिट्टी मिलेगी
कुछ दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानों की कांच टूट जाती है. जब बड़े-बड़े ट्रकों के टायर पंक्चर हो जाते हैं. रोड पर पड़ी गिट्टी उनके दुकानों की ओर आ जाती है. यह नजारा जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर-28 और 29 का है. यहां से गुजरने वाली रोड पॉश कॉलोनी ग्रीन सिटी से होकर निकलती है, जो बुढार रोड और सिंहपुर रोड को मिलती है. दो हाईवे से जोड़ने का काम करती है, लेकिन खस्ताहाल रोड के चलते कॉलोनी वासी काफी परेशान है. लोगों का कहना है कि यहां रोड नहीं धूल-मिट्टी और गिट्टी जरूर मिल जाएगी.
खस्ताहाल है रोड
शेन फिलिप्स वार्ड नंबर-28 और 29 के निवासी है. वहीं पर उनकी एक दुकान है. वह बताते हैं कि यह सड़क इतनी खतरनाक हो चुकी है कि कभी भी एक्सीडेंट की आशंका बनी रहती है. यहां बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिलते है. यहां से जितने भी ट्रक गुजरते हैं. उसकी वजह से लोग चोटिल हो जाते है. कभी-कभी तो यहां ट्रक भी फंस जाते हैं, तो कभी जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है.
जानी दुश्मन बन रही सड़कें, कदम-कदम पर मौत से सामना!
शहडोल जिले में सड़कों के हाल बेहाल है. यहां रोड तो नहीं बल्कि धूल-मिट्टी और गिट्टी ही मिलेगी. लोगों ने सड़क बनवाने के लिए काफी प्रयास भी किए, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
कॉलोनी वासी बताते हैं कि एक बार तो एक ट्रक यहां फंस गया था, जिसके बाद क्रेन बुलाकर उसे निकाला गया. आलम यह रहा कि नाली ही तोड़ दी गई. इसके बाद न तो नाली का निर्माण किया गया और न ही रोड बन पाई.
सड़कों पर गड्ढों की भरमार
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय अवस्थी कहते हैं कि ग्रीन सिटी जिला मुख्यालय की सबसे पॉश कॉलोनियों में से एक मानी जाती है, लेकिन पूरे सड़क का हाल बेहाल है. बड़े-बड़े गड्ढे, गिट्टी और मिट्टी के अलावा यहां कुछ नहीं मिलेगा. आलम ये है कि सड़क पर कॉलोनी वासी चोटिल भी हो जाते हैं. ये तो एक कॉलोनी की बात हुई, जबकि पूरे शहर में हालात ऐसे ही है.
खराब सड़कों की हालत जल्द सुधरेगी
नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे खराब सड़कों को लेकर कहती है कि जहां कहीं भी सड़के खराब है, वहां डामरीकरण कराया जाएगा. जहां गड्ढे है, उसे भरवाया जाएगा.
इस रोड के लिए टेंडर लग चुका है
इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने बताया कि जो ग्रीन सिटी से होकर गणेश मंदिर, सिंहपुर रोड, सेंट जूडस स्कूल के पास रास्ता निकलता है. उस कॉलोनी की सड़क बहुत ही खस्ता है. करीब 95 लाख रुपए का टेंडर लग चुका है, जो बगिया होटल से ग्रीन सिटी से होते हुए गणेश मंदिर और सिंहपुर रोड तक जाएगी. इसका टेंडर लगे लगभग 20 दिन हो गए हैं.