MP में दिखने लगा बिपरजॉय का असर, आंधी तूफान के साथ यहां जमकर बरसे बदरा - cyclone biparjoy effect in mp
शहडोल जिले में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन हो या रात तापमान में गजब की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके वजह से लोगों का हाल बेहाल है लेकिन आज शाम होते ही अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला तेज आंधी तूफान चलने लगा और फिर झमाझम बरसात भी हुई.
MP में दिखने लगा बिपरजॉय का असर
By
Published : Jun 18, 2023, 10:34 PM IST
शहडोल।एमपी के शहडोल जिले में अचानक ही दोपहर के बाद से मौसम ने करवट बदली. तेज आंधी तूफान चला और फिर झमाझम बरसात होने लगी. छुटपुट बरसात कब तेज बारिश में बदल गई पता ही नहीं चला और इतनी तेज हवाएं चलती रही और बारिश भी होती रही. कहा जा रहा है कि ये बिपरजॉय का असर है, ये वही तूफान है. जिसने अभी गुजरात में भारी तबाही मचाई है और अब इसका असर मध्यप्रदेश में भी कुछ जगहों पर देखने को मिलने लग गया है.
बारिश के बाद अब उमस से लोग परेशान :शहडोल जिले में जिस तरह से बारिश हुई है. बारिश के बाद कुछ समय के लिए तो मौसम ठंडा हो गया था, लेकिन अचानक ही उमस से लोगों का हाल बेहाल देखने को मिला. क्योंकि बारिश के बाद अचानक ही मौसम खुल गया और उमस जोरों पर थी. जिससे लोगों को गर्मी का भी एहसास हो रहा था. हालांकि थोड़ी समय के लिए ही सही लेकिन जैसे ही बारिश शुरु हुई लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी देर के लिए राहत जरूर मिली और फिर उसके बाद बारिश बंद होते ही लोग अब उमस के शिकार हो रहे हैं. उमस वाली गर्मी से परेशान हैं.
जून के शुरुआत से ही पड़ रही भीषण गर्मी:शहडोल जिले में जून के शुरुआत से ही भीषण गर्मी पड़ रही है और पिछले कुछ दिनों से तो तापमान में लगातार वृद्धि भी देखने को मिल रही है. पिछले 2 दिन से अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों का इस भीषण गर्मी में हाल बेहाल है. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. बाहर निकलने पर स्किन में जलन सी महसूस होती है. जहां-जहां धूप पड़ती है ऐसा लगता है मानो शरीर जल रहा हो. जिसकी वजह से लोग परेशान भी रहते हैं. फील्ड पर काम करने वाले बाहर काम करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही गर्मी रात में भी देखने को मिलती है, लोगों का कहना है कि "रात में कूलर पंखे भी अब काम नहीं कर रहे हैं और लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है."
मौसम विभाग का ये है कहना:जून का आधा महीना निकल चुका है. लेकिन अब तक उस तरह की बारिश नहीं हुई है जिस तरह के बारिश का इंतजार किसानों को है. जिससे किसान खेती किसानी शुरू कर सकें. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, भारत मौसम विभाग से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं. उसमें शहडोल जिले में बदरा तो छाए रहेंगे लेकिन 20 और 21 तारीख को बारिश होने की संभावना है. हालांकि आज गुजरात में आये तूफान बिपरजॉय का असर जरूर थोड़ी बहुत देखने को मिला है.