शहडोल।शहडोल जिले में कोरोना का कहर जारी है. जिले में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला अस्पताल, फीवर क्लीनिक के बाहर कोरोना टेस्ट के लिए लगी कतार बीमारी को दावत दे रही है क्योंकि जिस तरह लोग जांच के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, उससे जो संक्रमित नहीं हैं, उनके भी संक्रमित होने का डर बढ़ गया है. लोगों की ये लंबी लाइन फीवर क्लीनिक के बाहर कोरोना टेस्ट कराने के लिए लगी है.
- ये कैसी जल्दबाजी, यहां संक्रमण का खतरा ज्यादा
शहडोल जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक जहां कोरोना का टेस्ट होता है, वहां लगी इस लंबी लाइन को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है और इस लंबी लाइन में जिस तरह से लोग धक्का मुक्की करते हुए पहले नंबर पर आने को लगे हैं उसे देखकर और भी हैरान हो जाएंगे. बिना किसी सोशल डिस्टेंस वाली लंबी लाइन में शामिल होकर तो जो कोरोना संक्रमित न होगा और सिर्फ अपनी संतुष्टि के लिए कोरोना जांच कराने पहुंचेगा यहां तो उसके भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कैसे कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकेगा.