मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, किसान परेशान - बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि

शहडोल में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से पहले फसल बर्बाद हो चुकी हैं. वहीं मौसम वैज्ञनिकों का कहना है कि तीन से चार दिन बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं.

Crop destroyed due to unseasonal rains and hail
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

By

Published : Mar 19, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 11:25 PM IST

शहडोल। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम वैज्ञनिकों की माने तो अभी तीन से चार दिन बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. तो वहीं कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि किसानों को इस बारिश से नुकसान के अलावा कोई फायदा नहीं है.

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने बताया कि मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 19 से लेकर 22 मार्च तक हर दिन बारिश की संभावना है. वहीं जिले में ओलावृष्टि की भी संभावना है. कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह का कहना है कि पहले ही बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, दलहन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है और अब गेंहू की फसल जो थोड़ी बहुत बची है, उसकी बाली भी काली पड़ रही है. महुआ को भी नुकसान है, प्याज में फंगल डिसीज आ गई है. इसके अलावा सब्जियों को भी भारी नुकसान है और हर दो से तीन दिन में बारिश होने के कारण फसल की कटाई नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों की दिक्कत और बढ़ गई है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details