मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, नगर पालिका अध्यक्ष ने गुनगुनाया गाना - विधायक जयसिंह मरावी

शहडोल में विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया और संकट की इस घड़ी में काम करने के लिए उनका आभार जताया. इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने गाना गुनगुना कर कोरोना वॉरियर्स का उत्साह बढ़ाया.

Warriors Honored in Shahdol
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

By

Published : Apr 13, 2020, 5:46 PM IST

शहडोल। कोरोना को लेकर फाइट लगातार जारी है. शहडोल जिले में भी इसे लेकर बराबर सावधानी और सख्ती बरती जा रही है. लोगों से सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. पुलिस भी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही है और कोरोना वॉरियर्स की भूमिका अदा कर रही है. इन्हीं कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिये गांधी चौक में विधायक जयसिंह मरावी और शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे पहुंची.

जनप्रतिनिधियों ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

धन्यवाद देने के बाद विधायक जयसिंह मरावी ने कहा की जिस तरह से पूरे देश में हर जिले में, हर गांव में पुलिस कोरोना वारियर्स की तरह काम कर रही है, बिना किसी खतरे से डरे लोगों को सुरक्षित करने के लिए लगातार अपनी ड्यूटी कर रही है, वो काबिले तारीफ है. वहीं उर्मिला कटारे ने धन्यवाद देने के बाद इन पुलिस कर्मचारियों के हौसला अफजाई के लिए, इनके सम्मान में गाना भी गुनगुनाया.

इस मौके पर उर्मिला कटारे ने पहले उनकी आरती उतारी, फिर टीका लगाया और फिर धन्यवाद प्रस्ताव पत्र देकर उनकी हौसला आफजाई की. इस दौरान यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी, कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी समेत कई पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details